मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पंजीकरण की तिथि को 15 फरवरी तक बढ़ाया

एस• के• मित्तल
जींद,    उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि 31 जनवरी से बढाकर 15 फरवरी 2022 तक कर दी है। उन्होंने जिले के किसानों से आह्वान किया है कि वे अपनी रबी फसलों का शत-प्रतिशत पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। किसानों को अपने कृषि उत्पाद मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। सभी सीएससी सेंटरों पर पंजीकरण नि:शुल्क किया जा रहा है।
यह भी देखें:-
एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज सफीदों में लगा रोजगार मेला… एसआईएस कंपनी कर रही सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती…
फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र को होना अनिवार्य है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण विभाग की वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in पर कर सकता है इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802117 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि उप-निदेशक, सहायक कृषि अभियंता, खंड कृषि अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!