महिलाओं ने खेलों में भारत का नाम विश्वपटल पर चमकाया : एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला खेल प्रतियोगिता आयोजित

एस• के• मित्तल
सफीदों, महिला एवं बाल विकास विभाग खण्ड सफीदों द्वारा नगर के रामलीला ग्राउंड में ग्रामीण महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की काफी तादाद में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ सुमित्रा लाठर ने की। विभाग द्वारा महिलाओं के बीच 6 प्रकार की प्रतियोगता करवाई गई। अपने संबोधन में एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि खेलों का स्वस्थ जीवन यापन में अहम योगदान होता है। खेलों के द्वारा मनुष्य का शारीरिक व मानसिक होता है। यहीं नहीं आज के दौर में खेलों में रोजगार के भी व्यापक अवसर पैदा हुए है। हरियाणा की महिलाएं खेलों के क्षेत्र में मेडल लाकर भारत का नाम विश्वपटल पर चमका रही है। आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है तथा पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रथम स्थान पर आने वाली विजेता महिलाओं को 2100 रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाली को 1100 रुपए व तीसरे स्थान पर आने वाली विजेता को 750 रुपए की इनाम राशि दी गई। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने विजेताओं को ईनामी राशी व प्रशंसा पत्र प्रदान किए। इस मौके पर सीडीपीओ सुमित्रा लाठर, इंचार्ज कमलेश व अनिता गौतम मौजूद थीं।
यह भी देखें:-

रिटौली गांव के पास बाइक का टायर फिसलने से हुआ हादसा… दो घायल, एक की मौत… देखिए सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव रिपोर्ट…

रिटौली गांव के पास बाइक का टायर फिसलने से हुआ हादसा… दो घायल, एक की मौत… देखिए सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव रिपोर्ट…

बाक्स:
ये रहे परिणाम
100 मीटर दौड़ में प्रथम बहादुरगढ़ गांव की संतोष, द्वितीय ऐंचरा कलां गांव की शिक्षा व तीसरे स्थान पर करसिंधु की मोनी रही। 300 मीटर दौड़ में प्रथम हाट गांव की प्रियंका, द्वितीय हाट गांव की राखी व तीसरे स्थान पर गांव बिटानी की ममता रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम रोजला गांव की सपना, दूसरे स्थान पर गांव सिवानामाल की आरजू व तीसरे स्थान पर गांव आफताबगढ़ की रजविंद्र कौर रही। साईकिल रेस में प्रथम गांव रत्ताखेड़ा की अंजू, दूसरे स्थान पर गांव कारखाना की पूजा व तीसरे स्थान पर गांव हाट की मुकेश रही। आलू रेस में प्रथम स्थान पर साहनपुर गांव की अनिता, दूसरे स्थान पर गांव पाजू कलां की मीना व तीसरे स्थान पर गांव खातला की सरिता रही। मटका रेस में प्रथम गांव बसीनी की प्रेमो, दूसरे स्थान पर गांव खातला की सुदेश व तीसरे स्थान पर गांव सिवानामाल की सरोज रही।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!