Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के सरला मेमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में वूमेन सेल के तत्वावधान में महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। मुख्य वक्ता एडवोकेट विनीत अग्रवाल ने छात्राओं को विभिन्न कानूनों से अवगत करवाते हुए कहा कि वे गत वर्ष भारतीय न्याय संहिता में हुए बदलावों का अध्ययन करें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। महिला प्रकोष्ठ संयोजिका सुषमना ने कहा कि आज के आधुनिक युग मे महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर डा. तेजवीर सैनी, डा. विकास लाठर, सीमा गुप्ता व गीता गोयल मौजूद थे।
यह भी देखें :-
पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda
Advertisement