महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज

281
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में महिला के पिता जसवंत सिंह निवासी गांव पातडा (पटियाला) ने कहा कि मेरी लड़की अमनप्रीत कौर (27) की शादी 10 वर्ष पूर्व सफीदों उपमंडल के गांव मलिकपुर निवासी विक्रमजीत सिंह के साथ हुई थी।

Core Sector Growth: देश में धीमी पड़ी कोर सेक्टर ग्रोथ, फरवरी के 6% से घटकर मार्च में 4.3% पर आई, कोयले, कच्चे तेल में रही गिरावट

मेरी लड़की 30 अपै्रल की सुबह करीब 11 बजे किसी को बिना कुछ बताएं अपने ससुराल गांव मलिकपुर से चली गई। हमने अपने स्तर पर उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement