महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रहे जनसंवाद कार्यक्रम: कमलेश ढांड

109
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद उपयोगी, कल्याणकारी व मददगार साबित हो रहे हैं। आमजन को ऑनलाईन घर बैठे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। राज्य एवं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग तक पहुुंचें। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने यह बात सोमवार को सफीदों उपमंडल के गांव मुआना, रिटौली, जामनी, गांगोली तथा भिड़ताना में भी जन संवाद कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहीं।
सभी गांवों में ग्रामीणों द्वारा राज्य मंत्री कमलेश ढांडा का पुष्पगुच्छ, फूलमालाएं, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट करके जोरदार स्वागत किया गया। राज्य मंत्री ने ग्रामीणों के साथ जनसंवाद करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन संवाद में आने वाली हर समस्या का उचित समाधान करना सुनिश्चित करें। अधिकारी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए उचित कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह न समझें कि जनता फरियादी है उनकी शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए। कमलेश ढांडा ने कहा कि पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान राज्य सरकार ने दोगुणी गति से विकास कार्य करवाएं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं है। इसके अलावा आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी योजनाओं को ऑनलाईन करके सरल प्रणाली लागू की है ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बिना कार्यालय के चक्कर लगाए घर बैठे मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा 10 वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों की तुलना में प्रदेश में भाजपा सरकार ने 9 वर्ष के कार्यकाल में ही दोगुनी गति से विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विकास कार्यों के लिए आने वाले पैसों में केवल 30 प्रतिशत राशि ही खर्च होती थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम किया है। ग्राम पंचायतें ग्रामीण क्षेत्र पर ही अपना विकास कार्य ई-टेंडरिंग के माध्यम से करवा रही हैं। योजनाएं ऑनलाइन होने के बाद, कई महीनों में होने वाले काम अब समयबद्ध हो रहे हैं। इससे समय व धन की बचत भी होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि वृद्वावस्था पेंशन, विकलांग, विधवा पेंंशन व छात्रवृति, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत कन्यादान अब सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाया जा रहा है। व्यवस्था परिवर्तन के साथ आम जनता का जीवन सुगम बनाया गया है।
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि गांवों की तरफ से रखी गई अपर स्तर की समस्याओं और मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखी जाएंगी, नॉर्म पूरा करने वाली सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। हेल्थ सेंटर, फिरनी को पक्का करवाने, व्यायामशाला, कम्यूनिटी सैंटर, चौपाल स्वच्छ पेयजल जैसी प्रत्येक गांवों की तमाम मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। जामनी गांव के ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के लाईनमेन के खिलाफ रखी गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य मंत्री ने उसका तबादला दूर क्षेत्र में करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान पत्र की आईडी को दुरूस्त करवाने, पात्र लोगों की विभिन्न तरह की पेंशन बनवाने व बिजली विभाग से सम्बंधित शिकायतों के निपटान के लिए गांव म्भंभेवा, धडौली, हाडवा तथा गांगोली गांव के लोगों के लिए 15 सितम्बर, मुआना गांव में 18 सितम्बर, 20 सितम्बर को रिटोली तथा 21 सितम्बर को जामनी गांव में खुला दरबार लगाए और जन समस्याओं का निपटान करें। उन्होंने उपमंडल के गांव मुआना में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लगाए गए खुले दरबार में जानकारी देते हुए कहा कि यह गांव राज्य सरकार की योजना अनुसार महाग्राम योजना में लिया गया है। जिसके तहत गांव में करोडों रूपए की राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। गांव में शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए 25 किलोमीटर लम्बी सीवरेज लाईन बिछाई जा रही है।
इसके अलावा गांव में पीने का शुद्ध पेयजल के लिए लगभग 12 किलोमीटर लम्बी पेयजल लाईन भी बिछाई जा रही है। यह सब कार्य पूर्ण होने पर गांव की दशा बदली नजर आना स्वाभाविक है। गांव की तरफ से लगभग 55 शिकायते रखी गई जिस पर राज्य मंत्री ने सभी समस्याओं का मौैके पर ही समाधान करने के  अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने गांवों वालों की तरफ से रोडवेज की बसों के अतिरिक्त फेरों को बढाने के लिए निर्देश भी दिये। मुआना गांव के लोगों द्वारा रखी गई शिकायत पर कमलेश ढांडा ने कहा कि मुआना गांव के जिन भी लोगों के प्रापर्टी कार्ड बन गए है, उन सबके आगामी 30 सितम्बर तक रजिस्टरियां भी बनाई जाए।

जनसंवाद कार्यक्रम यशवी के लिए हुआ वरदान साबित
राज्य मंत्री का मुआना गांव में लगने वाला जनसंवाद कार्यक्रम गांव की 6 वर्षीय यशवी के लिए उस समय वरदान बन गया जब राज्य मंत्री द्वारा उसके त्वचा रोग से संबधित बीमारी का इलाज स्कूल हैल्थ कार्यक्रम के तहत करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा।

गांव के विकास के लिए भी परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी: राज्य मंत्री
राज्य मंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक अहम दस्तावेज बन चुका है, क्योंकि सरकार की सभी योजनाएं पीपीपी के साथ जुड़ गई हैं और इसके बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता। गांव के विकास कार्यों के लिए भी पीपीपी बनवाना जरूरी है, क्योंकि आबादी के हिसाब से ही गांवों को ग्रांट जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। पोर्टल के माध्यम से लोगों को पारदर्शिता से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर किया जा रहा है। उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार जन साधारण की समस्याओं का समाधान करने के उदेश्य से राज्य भर में जन संवाद कार्यक्रम चला रही है, सूबे के सभी मंत्रीगणों की डयूटी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई है, ताकि आमजन को सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना देरी के घर बैठे मिल सके। पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता व सम्बंधित कनिष्क अभियंता को गांगोली गांव में विभाग से सम्बंधित मिलने वाली शिकायत पर राज्य मंत्री के समक्ष मौके पर उपस्थित ना होने पर दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू मोर, पूर्व विधायक कली राम पटवारी, भाजपा नेता कर्मबीर सैनी, जिला परिषद की सीईओ डॉ किरण सिंह, सफीदों के एसडीएम मुनीष फोगाट, सीएमओ डॉ गोपाल गोयल, एसएमओ डॉ अरूण, डीपीओ सीमा प्रसाद, डीसीपीओ सुजाता, डीएफएससी निशांत राठी, डीडीपीआर अमित पंवार व नायब तहसीलदार लोकेश शर्मा मौजूद थे।

Advertisement