शोभायात्रा के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
अनेक स्थानों पर किया यात्रा का भव्य स्वागत
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की गीता कालोनी स्थित नवनिर्मित श्री गीता मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शनिवार सांय को महास्नान के उपरांत देव शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस यात्रा में स्वामी मुक्तानंद महाराज भिक्षु: का सानिध्य प्राप्त हुआ। यह यात्रा नगर की गीता कालोनी से प्रारंभ होकर पुरानी अनाज मंडी, मार्किट कमेटी रोड़, रेलवे रोड़ व अन्य स्थानों से होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हो गई।
सफीदों, नगर की गीता कालोनी स्थित नवनिर्मित श्री गीता मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शनिवार सांय को महास्नान के उपरांत देव शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस यात्रा में स्वामी मुक्तानंद महाराज भिक्षु: का सानिध्य प्राप्त हुआ। यह यात्रा नगर की गीता कालोनी से प्रारंभ होकर पुरानी अनाज मंडी, मार्किट कमेटी रोड़, रेलवे रोड़ व अन्य स्थानों से होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हो गई।
यात्रा मार्ग को बड़े-बड़े तौरण द्वारों से सजाया गया। यात्रा के दौरान बैंड-बाजो, ढोल-नंगाड़ों, झांकियों व महिलाओं के द्वारा गाए गए गीतों से माहौल को भक्ति के रंग में रंग दिया। इस भव्य यात्रा को देखने के भारी हजारों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं यात्रा का दर्जनों स्थानों पर स्वागत हुआ तथा लोगों ने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा में शामिल हनुमान टोली ने यात्रा में चार चांद लगा दिए। श्रद्धालुओं ने अनेक स्थानों पर आरती भी की। मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि ला. रामेश्वर दास गुप्ता ने बताया कि 8 मई रविवार को सुबह 11 बजे दिव्य देवों की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत पुर्णाहुति होगी। दोपहर 12 बजे अनावरण, आरती व भोग का कार्यक्रम होगा।
उसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे भंडारा प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे रविवार के कार्यक्रमों में भी सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित भाग लेकर पुण्य के भागी बनें।