महाबीर मित्तल बने हरियाणा पत्रकार संघ सफीदों के प्रधान

368
Advertisement

 

प्रदेशाध्यक्ष केबी पंडित, प्रदेश सचिख्व राजकुमार गोयल व जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने किया मनोनित 

एस• के• मित्तल 
सफीदों,  सफीदों के वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल को हरियाणा पत्रकार संघ की सफीदों ईकाई का प्रधान नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति जींद में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा जींद के रैस्ट हाऊस के सभागार में आयोजित समारोह में प्रदेशाध्यक्ष केबी पंडित, प्रदेश सचिख्व राजकुमार गोयल व जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने की है।
इस अवसर पर सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक व सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने महाबीर मित्तल को फूलों की मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया और तालियां की गड़गड़ाहट के साथ उनकी नियुक्ति का स्वागत किया। समारोह में सफीदों क्षेत्र से पहुंचे पत्रकारों ने इस नियुक्ति का जोरदार स्वागत किया। अपनी नियुक्ति पर प्रधान महाबीर मित्तल ने प्रदेशाध्यक्ष केबी पंडित, प्रदेश सचिख्व राजकुमार गोयल व जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साथियों ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके लिए वे सभी के आभारी है और विश्वास दिलाते हैं कि पत्रकारों के हितों के लिए वे दिन रात एक करके कार्य करेंगे। पत्रकारों की समस्याओं को वे शासन व प्रशासन के संज्ञान में लाकर उनके निदान का प्रयास करेंगे।
Advertisement