मरीजों को टैस्ट करके दी गई नि:शुल्क दवाईयां

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की गीता कालोनी स्थित गीता मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने शिरकत की।

SEE MORE:

श्री सतनारायण मंदिर में श्रद्धालुओं ने की मां दुर्गा की पूजा

कालोनीवासियों ने अतिथियों का फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया। शिविर में डा. भावना सिंह व डा. मुकेश सहरावत ने शिविर में आए करीब 200 मरीजों का स्वास्थ्य जांचकर व उचित परामर्श देकर उन्हे नि:शुल्क दवाईयां दी गई।

इस मौके पर ब्लड शुगर, खून की मात्रा व रक्तचाप की जांच भी नि:शुल्क की गई। अपने संबोधन में मुख्यातिथि पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से स्थानीय व जरूरतमंद लोगों को बहुत लाभ प्राप्त होता है। इस प्रकार के शिविरों का समय-समय पर आयोजन होते रहने चाहिए।

आज की भागमभाग की जिंदगी में इंसान अपने स्वास्थ्य व खानपान के प्रति लापरवाह हो गया है और उसका दुष्परिणाम यह है कि मनुष्य रोगग्रस्त होता चला जा रहा है। ऐसे में इस प्रकार के चिकित्सा शिविर अपने आप में महत्वपूर्ण होते चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मेडीकल नगर के विभिन्न स्थानों पर लगवाएं जाएंगे।

फोटो कैप्शन 2.: कैंप में मौजूद चिकित्सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!