भाविप ने तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया

श्रद्धालुओं ने किया संगीतमय सुंदर काण्ड का पाठ


सफीदों, (महाबीर मित्तल): नगर की सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मण्डी शाखा नगर के वार्ड नंबर 10 स्थित श्री गीता मंदिर में श्री तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजीव दीवान ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी रामेश्वर दास गुप्ता ने शिरकत की। संस्था के अध्यक्ष संजीव दीवान व महासचिव उमेश दीवान ने आए हुए अतिथियों व अन्य महानुभावों का अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरूआत में श्री तुलसी जी का पूजन किया गया। उसके उपरांत पंडित महेश शर्मा ने के सानिध्य में सामूहिक संगीतमय श्री सुंदर काण्ड का पाठ किया। उसके उपरांत गायज राजू वर्मा ने अपने भजनों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया। अपने संबोधन में रामेश्वर दास गुप्ता ने कहा कि तुलसी का धार्मिकता के साथ-साथ औषधीय महत्व भी है। भारतीय समाज में तुलसी को अखण्ड सौभाग्य दायक माना जाता है। तुलसी की पूजा आदिकाल से होती आ रही है। पूजा-अर्चना में तुलसी का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को सनातन संस्कृति व सभ्यता से जोडऩा चाहिए। तुलसी पूजन के साथ-साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ, गीता पाठ, गायत्री व महामृत्युंजय मंत्र का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए ताकि उनमें अच्छे संस्कार पैदा हो सके। संस्था के अध्यक्ष संजीव दीवान ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाना चाहिए तथा गुरु पुत्रों के देश धर्म की रक्षा के लिए दी गई शहादत को नमन वंदन करना चाहिए। अपने मंदिरों में तुलसी पूजन करके गुरु पुत्रों को नमन करें जिनके कारण आज हमारी सनातन संस्कृति बची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!