भारी बारिश ने मौसम बनाया खुशगवार नगर में बनी जलभराव की स्थिति किसानों के चेहरों पर देखने को मिली खुशी

144
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      बुधवार को सफीदों क्षेत्र में भारी तुफानी बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया और किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली। वहीं सफीदों नगर में चारो ओर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सड़कों पर जमा पानी के बीच वाहन चालक निकलते हुए दिखाई दिए।
बुधवार दोपहर भारी गर्मी व्याप्त थी कि अचानक काली घटाए व तेज हवाएं चलने लगी। कुछ देर में तेज हवाओं के बीच भारी बारिश शुरू हो गई। करीब पौने घंटे तक जमकर बारिश हुई। इस बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई। इस बारिश के बाद नगर के चारों ओर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कों, गलियों व निचले इलाकों में पानी भरने की वजह से लोगों का काफी दिक्कत हुई। एक ओर जहां बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर आई।
Advertisement