भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षभर चलेंगी जागरूकता गतिविधियां : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा

31
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के दौरान उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा
Advertisement

जींद : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने कहा कि भारतीय संविधान लागू होने के 75 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्षभर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम नागरिकों को संविधान की महत्ता, इसके मूल अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान की शुरुआत 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस पर हो चुकी है। शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह जानकारी दी। इस बैठक से पूर्व प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद आगामी 25 जनवरी को जिला स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि “हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” थीम के तहत जिले की विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और राजकीय विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें विचार गोष्ठियां, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिताएं और अन्य रचनात्मक कार्यक्रम शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, कर्तव्य और “नए विचार” जैसे विषयों पर प्रतियोगिताएं करवाई जाएं। इन आयोजनों की सफलता के लिए अभी से तैयारियां आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रमों के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा, जिससे नागरिकों को संविधान के मूलभूत सिद्धांतों और आदर्शों से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही इन आयोजनों की व्यापक कवरेज सुनिश्चित की जाएगी और प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर जागरूकता फैलाई जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल संविधान के प्रति सम्मान बढ़ाने का अवसर है, बल्कि समाज में संवैधानिक मूल्यों की जड़ों को मजबूत करने का माध्यम भी है। बैठक में एसडीएम सत्यवान मलिक, जिला परिषद के सीईओ अनिल दून, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU
Advertisement