भाजपा रैली के विरोध में किसानों का काला दिवस: धरना स्थल पर पुरुष ने पहनी काली पगड़ी, महिलाएं काली चुनरी ओढ़ पहुंची

45
App Install Banner
Advertisement

हिसार में भाजपा की रैली के विरोध में महिला व पुरुष किसानों ने मनाया काला दिवस।

हरियाणा के हिसार में बीजेपी की रैली के विरोध में महिला किसानों ने लघु सचिवालय के मैन गेट के सामने पक्के मोर्चे पर काला दिवस मनाया। आज के धरने का संचालन महिलाओं द्वारा काले रंग की चुनरी और किसान काले रंग की पट्टी बांध कर पहुंचे।

Google को नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पिक्सेल फोल्ड स्क्रीन पहले से ही टूट रही है – News18

किसानों ने कहा कि 5 जुलाई को लघु सचिवालय के सभी गेटों को ट्रैक्टरों से जाम किए जाएंगे। किसानों ने कहा कि गांव में अगर कोई भी बीजेपी जेजेपी के नेता आते हैं तो उनसे सवाल जवाब करेंगे। रिलायंस कंपनी के माल, पैट्रोल पंप से कोई भी तेल और रिलायंस का सामान नहीं खरीदेगा।

आज के धरने की अध्यक्षता भतेरी देवी चुली, सुनीता देवी मिंगनीखेडा़,कमला देवी कुलेरी, सुदेश गोरखपुर, सुमन देवा, इंन्द्रावती कनोह, राजबाला धनाना, सुनीता भेरिया, कमलेश काजला, राजबाला तलवंडी, प्रमिला गोरछी,सुशीला किरमारा एवं नेहा किरतान बाधोदेवी खैरमपुर ने संयुक्त रूप से की। किसान पिछले 1 महीने से खरीफ फसलों के खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

बीमा कंपनी की ओर से 263 करोड़ रुपये मुआवजे की राशि प्रशासन के पास भेज दी है। प्रशासन इन्हें किसानों के खाते में भेजने की प्रकिया में जुटा हुआ है। हालांकि यह राशि करीब साढ़े 700 करोड़ बनती है।

इन्होंने दिया समर्थन

पक्के मोर्चे को समर्थन देने भारतीय किसान संघर्ष समिति की महिला प्रदेशाध्यक्षा कविता खरकरामजी, जनवादी महिला समिति की जिला प्रभारी सकुंतला जाखड़ धरने पर पहुंची। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति फतेहाबाद जिले की महिला अध्यक्षा संदीप कौर, कमलजीत कौर नथवान, सुखवंत कौर रहनखेडी़, मंदीप कौर, बलवंत कौर पिलछियां रतिया, जसवीर कौर, मंजीत कौर, हरदेव कौर, मलकीत कौर, इंन्द्रजीत कौर, दर्शना कौर, बलविंद्र कौर टोहाना, अंशुल,संजिका,अंजू महिला किसान नेता मौजूद रही।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement