बाईक की खंभे में हुई टक्कर, एक की मौत 2 घायल

25
नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन
Advertisement
मृत्तक ऋषभ का फाईल फोटो

सफीदों (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव बिटानी-रोझला मार्ग पर एक बाईक की खंभे के साथ टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक बुजुर्ग महिला सहित दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। मृत्तक की पहचान गांव बिटानी निवासी ऋषभ (16) के रूप में हुई है। किसी राहगीर ने घटना की सूचना गांव में दी। सूचना पाकर काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तीनों घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने ऋषभ को मृत्त घोषित कर दिया। वहीं उसके भाई शिवम (14) को गंभीरावस्था में जींद रैफर कर दिया तथा उनकी दादी का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा था। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव बिटानी निवासी दोनों सगे भाई ऋषभ व शिवम पिछले 6 महीने से सफीदों के वार्ड नंबर 6 के एक मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे थे। वे शनिवार सांय को परिवार से मिलने के गांव बिटानी में चल गए थे। रविवार सांय को वे दोनों बाईक पर अपनी दादी को साथ लेकर गांव से सफीदों लौट रहे थे कि गांव बिटानी-रोझला सड़क मार्ग पर उनकी अज्ञात कारणों से एक खंभे में टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाईक गिर गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उनकी पहचान करके इसकी घटना की खबर परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि शिवम को गंभीरावस्था में सिविल अस्पताल जींद रैफर कर दिया। वहीं उनकी दादी का इलाज चल रहा था। समाचार लिखे जाने तक मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement