बांदीपुर में प्रवासी पक्षियों की निगरानी करेंगे CCTV कैमरा: वुलर झील के किनारे बनाए गए वॉच टावर; शिकार रोकने उठाया गया कदम
जम्मू कश्मीर के बांदीपुर जिले में पक्षियों का अवैध शिकार रोकने और सर्दियों के महीनों में आने वाले प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए CCTV लगाए गए हैं। इन्हें वुलर संरक्षण प्रबंधन प्राधिकरण ने झील के किनारे कई जगहों पर लगाया है। अथॉरिटी से जुड़े मुदासिर महमूद ने कहा कि वुलर झील में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मकसद झील की चौबीस घंटे निगरानी करना और पक्षियों के अवैध शिकार जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ना है।हर घर संपर्क के लिए चलाया जाएगा जनजागरण अभियान: जितेन्द्र देशवाल
.