बस शुरू करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

11
एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देने आए विद्यार्थी
Advertisement
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव मुआना व सिंघाना में बस सेवा शुरू करवाने की मांग को लेकर छात्रों ने एक ज्ञापन एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को सोंपा। ज्ञापन में विद्यार्थियों का कहना था कि गांव मुआना व सिंघाना के सैकड़ो छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर रोज सफीदों आते हैं। वर्तमान समय में केवल एक ही बस परिवहन विभाग की तरफ से दोनों गांवों में लगाई हुई है। लेकिन दोनों गांवों के बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण एक बस नाकाफी है। बस के अभाव में छात्र-छात्राओं को प्राइवेट साधनों में सफीदों में आना पड़ता है। जिससे उन्हें परेशानियों के साथ-साथ आर्थिक व पढ़ाई का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बच्चों में सरकारी पास भी बनवा रखे हैं लेकिन बसों के अभाव के कारण वह पास निरर्थक साबित हो रहे हैं। विद्यार्थियों ने मांग की कि उनके गांव से 2 मिनी बसें लगाई जाए ताकि लड़के व लडकियां अलग-अलग बसों में बैठकर सफीदों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ सकें। इस मौके पर अजीत पथरी, योगेश, हर्ष, मिंटू, सुशील, अमन व अजय मौजूद थे।
Advertisement