Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय परिवहन की एक बस से टकराकर एक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। गांव भम्भेवा के पास हुए इस सड़क हादसे में जिला सोनीपत के पिनाना गांव का अमन चल बसा।SEE MS
SEE MORE :
उसके रिस्तेदार ईशापुर खेड़ी के धर्मबीर ने पिल्लूखेड़ा पुलिस को बयान देकर बस चालक पर आपराधिक मामला दर्ज कराया है जिसमे उसने कहा है कि उसकी बुआ का पोता अमन उनके बस स्टॉप पर उससे बातचीत करके जींद की तरफ जाने लगा था और वह उसके पीछे था। उसने देखा कि गांव भम्भेवा के समीप एक हरियाणा रोडवेज की बस की टक्कर में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे जींद के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने बस चालक पर मामला दर्ज किया है।
Advertisement