बराह कलां में आयोजित हुआ किसान मेला, सैकड़ों किसानों ने लिया भाग

6
Advertisement

मोटा अनाज पौष्टिक तत्वों से होता है भरपूर

किसान केन्द्र एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानहितैेषी योजनाओं का उठाए लाभ : उपनिदेशक गिरीश नागपाल

जींद : फूड न्यूट्रिशन सिक्योरिटी स्कीम के अन्तर्गत वीरवार को गांव बराह कलां में एक दिवसीय मोटे अनाज का महत्व बारे (बाजरा) मेले का सफल आयोजन किया गया। मेले में सभी अधिकारियों जिनमें उपमंडल अधिकारी, विषय विशेषज्ञ कृषि अधिकारी व कृषि अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बराह कलां व आसपास गांवों के सैकड़ों किसान भी मेले में पहुंचे। इस अवसर पर उपमण्डल कृषि अधिकारी ने कहा कि गांव ने बड़ी सूझबूझ से पराली प्रबंधन किया। उप कृषि निदेशक गिरीश नागपाल ने कहा कि मोटा अनाज का महत्व अब दुनियाभर में मान्यता प्राप्त हो रहा है। मोटा अनाज पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। यह हमारे शरीर को आवश्यक प्रोटीन, फाइबर और विटामिन प्रदान करता है। मोटा अनाज का सेवन करने से हमारे स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ होते है। मधुमेह को नियंत्रित करने, हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, पाचन तंत्र को मजबूत बनाने, वजन कम करने में मदद करता है। मोटे अनाज की खेती करने से किसानों को लाभ होते है। इस फसल मे कम पानी की आवश्यकता होती है। खंड कृषि अधिकारी जुलाना, ने किसानों से अपनी जीवन शैली में बाजरा प्रयोग पर बढ़ावा देने की अपील की व फायदे बताए। तकनीकी सहायक नरवाना ने किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गांव किनाना से प्रगतिशील व उन्नत किसान रामफल शर्मा ने बदलते परिदृश्य में पानी की महत्ता पर प्रकाश डाला और यह जानकारी सांझा की कि जीन्द जिला किस तरह से फसल उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ है और बाजरे के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसके साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। गाँव बराह कलां के संरपच श्री सुरेश कुमार गौतम ने गाँव वासियों की तरफ से आश्वस्त किया कि भविष्य में भी गाँव के किसान सरकार से कदमताल मिलाते हुए हर योजना में सरकार का हर संभव सहयोग करेगें।

यह भी देखें :-
तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की कोशिश ना करें सरकार । महापंचायत में किसान नेता ने केंद्र सरकार को ललकारा । देखिए

https://youtu.be/mVun5rmfCAM?si=6Iz-kpxKwfuyI2eP

Advertisement