प्रेजेंस डे को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

152
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों में वीरवार को पुलिस महकमे द्वारा पुलिस प्रेजेंस डे मनाया गया। इसको लेकर सफीदों में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही और वाहन चालकों को नियमों के अनुसार चलने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने नगर के नहर पूल, खानसर चौंक व पुराना बस स्टैंड चौक पर नाके लगाए तथा लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में विस्तार से बताया। जो वाहन चालक नियमों को ताक पर रखते हुए नजर आए पुलिस ने उनके चालान भी काटे।
सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार महीने में दो बार पूरे नगर में पुलिस प्रेजेंट डे मनाया जाता है। इसी को लेकर नगर में तीन स्थानों पर नाके लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि जनता पुलिस को अपना दोस्त समझे। पुलिस हर वक्त आम जनता के साथ खड़ी है। ऐसे में जनता का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करे। किसी क्रिमिनल, क्राईम व नशाखोरी के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा।
उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से कहा कि वे अपने कागजात पूरे रखें तथा हेलमेट का इस्तेमाल करें। हेलमेट का इस्तेमाल केवल चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को बचाने के लिए करें। इसके अलावा चौपहियां वाहन चालकों को चाहिए कि वे सीट बेल्ट लगाकर वाहनों को चलाएं। उन्होंने धुंध के मौसम के चलते हुए लोग अत्यंत जरूर जरूरी होने पर ही अपने वाहनों को लेकर घर से बाहर निकले तथा वाहनों को अत्यंत धीमी गति से चलाएं ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके।
Advertisement