प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय ने मनाया महाशिवरात्रि महोत्सव

बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोहा

एस• के• मित्तल
सफीदों, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय सफीदों सैंटर के तत्वावधान में नगर के संजय रोज गार्डन में महाशिवरात्रि महोत्सव और आजादी काअमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर अतिथि नागरिक अस्पताल सफीदों के स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास गुप्ता, रिटायर्ड डीआरडीओ विदेश मंत्रालय भ्राता दिनेश अग्रवाल, बहन अलका अग्रवाल व पंजाब एण्ड सिंध बैंक के मैनेजर राहुल अग्रवाल ने शिरकत की। वहीं बतौर मुख्यवक्ता ब्रह्माकुमारीज पिल्लूखेड़ा संचालिका बीके बहन रजनी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारीज सफीदों संचालिका
बहन स्नेहलता ने की। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि समाज में ब्रह्माकुमारीज संस्थाएं देशभर ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं। ब्रह्माकुमारीज संस्थाएं मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण कर रही हैं। मूल्यवर्धक शिक्षाओं को जनसाधारण तक अति सहज तरीके से पहुंचाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय है। ऐसा समर्पण और विश्वसेवा का भाव सिर्फ ब्रह्माकुमारीज में देखने को मिलता है। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बहन स्नेहलता व बहन रजनी ने कहा कि अंग्रेजी में बी का अर्थ है बर्थ अर्थात जन्म और डी का अर्थ है डेथ अर्थात मृत्यू। बी और डी के बीच में सी शब्द भी आता है जिसका अर्थ च्वायस अर्थात चुनाव। इसका सीधा-सीधा अर्थ है व्यक्ति को अपने जीवन में खुशियों को चुनना है या गमों को चुनना है। आज की भागमभाग भरी जिंदगी में हर कोई दुखी है और तनाव में है। इन सब दिक्कतों का सिर्फ एक ही हल है और वह है खुश रहना और दूसरों को खुशियां देना।

यह भी देखें:-

रिटौली गांव के पास बाइक का टायर फिसलने से हुआ हादसा… दो घायल, एक की मौत… देखिए सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव रिपोर्ट…

रिटौली गांव के पास बाइक का टायर फिसलने से हुआ हादसा… दो घायल, एक की मौत… देखिए सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव रिपोर्ट…

उन्होंने महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि परमात्मा शिव ही सदैव के सुख शांति के दाता हैं। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। सफीदों केंद्र संचालिका बहन स्नेहलता ने बताया कि मंगलवार को ब्रह्माकुमारीज सफीदों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में दोपहर 12 बजे एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा के विशेष आकर्षण बिंदु 108 कलश लिए मातृशक्ति व सुंदर-सुंदर देवी-देवताओं की झांकियां होंगी। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज हुडा सेवा केंद्र पानीपत की संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी व एसिस्टेंट इंजीनियर थर्मल पानीपत से रितु अग्रवाल विशेष रूप से शिरकत करेंगी।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!