पैरामेडीकल कालेज सफीदों में बनाने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने का मामला

26
Advertisement

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के आश्वासन पर उठा धरना और बांटे गए लड्डू

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सफीदों के प्रस्तावित पैरामेडिकल कॉलेज निर्माण की परियोजना जींद ट्रांसफर होने के विरोध में समाजसेवी राजू पंवार द्वारा दिया जा रहा धरना राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के आश्वासन के उपरांत उठा दिया गया है। हुआ युं कि पिछले 2 महीनों से नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर इस कालेज को लेकर दिए जा रहे धरने को प्रशासन द्वारा यहां से उठाकर पुरानी अनाज मंडी में स्थानांनतरित करने के आदेश जारी किए गए थे।

कभी स्टेडियम पतंग लूटने जाते थे…अब हॉकी वर्ल्डकप खेलेंगे: कप्तान उत्तम सिंह ने बांस के डंडे से सीखी हॉकी…स्कूटर मैकेनिक का बेटा मलेशिया में खेलेगा

जिसको लेकर धरनारत्त राजू पंवार अपने साथियों सहित एसडीएम मनीष कुमार फोगाट से मिलने नगर के मिनी सचिवालय पहुंचे। वहां पर उन्हे बताया गया कि एसडीएम मनीष फोगाट राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा गांव कारखाना में लगाए गए जनसंवाद कार्यक्रम में गए हुए है। जिस पर सभी लोग सीधे वहीं से गांव कारखाना में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के सक्षम पैरामैडिकल कालेज की समस्या उठाई। राजू पंवार से सांसद को बताया कि वे पिछले 2 महीने से इस पैरामैडिकल कालेज को सफीदों में रूकवाने के लिए धरना दे रहे हैं लेकिन उसकी सुनवाई करने के लिए शासन व प्रशासन की तरफ से आजतक कोई नहीं आया है और प्रशासन भी उसका कोई सहयोग नहीं कर रहा है और उसके धरने को बार-बार उठाने या स्थानांनतरित करने की कोशिशें की जा रही है।

मणिपुर में सुरक्षाबलों से लूटे 4000 हथियार अब भी बाहर: ईस्टर्न आर्मी कमांडर बोले- जब तक ये रिकवर नहीं होंगे, हिंसा नहीं रुकेगी

राजू पंवार ने कहा कि पैरामैडिकल कालेज सफीदों क्षेत्र के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और इससे बच्चों की शिक्षा व लोगों का रोजगार का मसला जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 अप्रैल 2022 को पुरानी अनाज मंडी में आयोजित विकास रैली में पैरामेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी और अब सरकार उस वायदे से मुकरते हुए कालेज को सफीदों से शिफ्ट कर रही है, जोकि किसी भी तरीके से न्यायसंगत नहीं है। सरकार की वायदाखिलाफी से यहां की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कालेज को सफीदों में ही बनवाया जाए ताकि यहां के बच्चे शिक्षित होकर स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान दे सकें। जिस पर सांसद ने कहा कि वे इस मामले में सफीदों के लोगों की हरसंभव मदद करेंगे। वे इस सारे मसले को लेकर सरकार से बात करेंगे। उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि वे अगर धरना देना चाहे तो दे सकते हैं यह उनका संवैधानिक अधिकार है लेकिन वे इस कालेज को बनवाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।

मणिपुर के 9 मैतेई उग्रवादी ग्रुप्स पर पांच साल बैन: आज से ही लागू, देश विरोधी एक्टिविटीज और सुरक्षाबलों पर हमलों के आरोप

इस आश्वासन के उपरांत राजू पंवार, धर्मगढ़ के सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा व पूर्व पार्षद प्रवीन बंसल सहित काफी तादाद में लोग नगर की लैय्या धर्मशाला में एकत्रित हुए और सांसद कार्तिकेय शर्मा के आश्वासन की प्रशंसा की। जिस पर फैसला लिया गया कि सांसद के आश्वासन पर विश्वास करके उनके प्रयासों का इंतजार करना चाहिए तथा फिलहाल के लिए धरने को स्थगित करना चाहिए। सभी के फैसले के उपरांत धरने को स्थगित कर दिया गया। धरना दे रहे राजू पंवार ने कहा कि फिलहाल वे सांसद कार्तिकेय शर्मा के आश्वासन के बाद धरने को स्थगित कर रहे हैं और अगर इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर धरना व आंदोलन करेंगे।

हरियाणा में जहरीली शराब मामला: गैंगस्टर मोनू को अंबाला और मास्टरमाइंड मोगली को यमुनानगर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेगी:

इस धरने को लेकर प्रशासन ने राजू पवार को नोटिस जारी करके कहा था कि वह इस धरने को महाराजा अग्रसैन चौंक से उठाकर पुरानी अनाज मंडी में जैन स्थानक के पास स्थानांनतरित करें। शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने के लिए नगरपालिका सफीदों द्वारा पुराने जैन स्थानक के पास पुरानी अनाज मण्डी में मेन सड़क से 100 फीट पीछे हटकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने का स्थान निश्चित किया गया है।

David Willey speaks after last hurrah: ‘I’ve called time on my career… but it is with deep regret’

जिसके सम्बंध में पहले भी नोटिस दिया गया था लेकिन उन नोटिस पर कोई अमल ना करके नियमों की अवहेलना की गई है। नोटिस में कहा गया था कि यह धरना महाराजा अग्रसैन चौंक से हटाकर निश्चित किए हुए स्थान पुरानी अनाज मंडी में स्थानानतरित नहीं किया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और नगरपालिका के सहयोग से धरना प्रदर्शन अग्रसेन चौंक से हटवा दिया जाएगा

Advertisement