पशु चोर गिरोह से चोरी की गई भैंस बरामद अन्य दो वारदातों का भी हुआ खुलासा

174
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ ने एक भैंस चोर गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। बता दें कि वार्ड नंबर 6 सफीदों निवासी सतनाम ने थाना सदर सफीदों में शिकायत देकर कहा था कि उसका भैंसों का बाडा उसके खेत धर्मगढ़ रोड पर है। भैंस के पास खेत में उसका नौकर रहता है। 30 जनवरी की रात के समय उसके पास फोन आया कि आपके बाडा के सामने रजबाहे पर एक गाडी छोटा हाथी खड़ा है और उसमें 2-3 व्यक्ति भैंस चढ़ा रहे है। इस सूचना पर वह अपने बाड़े पर गया तो उसने देखा कि उसके बाड़े से 1 भैंस और 1 बच्चा गायब मिला।

मणिपुर में मई से लापता युवक का शव मिला: हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद सीआईए स्टाफ की टीम ने इंचार्ज मनीष कुमार के नेतृत्व में दो आरोपियों को काबु किया है और उनके कब्जे से एक भैंस व एक कटड़ा बरामद किया। काबू किए गए आरोपियों की पहचान परमजीत उर्फ पम्मी निवासी मलिकपुर (सफीदों) व नीतू निवासी कमहेडा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। गहनता से पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि परमजीत के मामा का लड़का अंग्रेज सिंह जो भैंस चोरी का काम करता है और उसने परमजीत सिंह को कहा कि यदि पैसे कमाने है तो हमारे साथ काम करो।

 

32 हफ्ते की प्रेग्नेंट महिला को अबॉर्शन की इजाजत नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अगर बच्चा नहीं रखना तो 2 हफ्ते बाद एडॉप्शन के लिए दे देना

तुम यहीं से भैंस देखकर मुझे देख कर बता देना जिसे हम आसानी से चोरी कर सकें। इसी योजना के तहत परमजीत ने बोहली से धर्मगढ़ रोड पर एक भैंस के बाडे के बारे में अंग्रेज सिंह को बताया जिसमें रात के समय सिर्फ नौकर रहता है। योजना के अनुसार 29 जनवरी को परमजीत के मामा का लड़का एक टाटा एस गाडी लेकर आया जिसे नीटु चला रहा था। उन्होंने भैंस व कटडी चोरी करके गाडी में चढा ली। पुलिस ने शिकंजा कसते हुए परमजीत व नीटू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अंग्रेज सिंह को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फेक न्यूज पर नए IT नियमों के खिलाफ याचिका: बॉम्बे हाईकोर्ट के दो जजों का अलग-अलग फैसला; अब तीसरे के पास जाएगा मामला

आरोपियों ने गहनता से पूछताछ में अन्य वारदातोंं में 1 जनवरी 2024 की रात को मलिकपुर रोड पर एक भैंस, बाडे में से दो भैंस व दो कटडे चोरी करने की बात भी कबूल की है। इसी प्रकार 21 जनवरी 2024 को उन्होंने रात के समय असंध से एक भैंस चोरी की थी। सीआईए स्टाफ जींद के इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया की आरोपियों को एक दिन के रिमाड पर लगाया गया है। जिन्हें फिर से कोर्ट मेंं पेश किया जाएगा।

Advertisement