नाबालिगा को बहला-फूसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

199
Advertisement

एस• के• मित्तल 

सफीदों,       सफीदों पुलिस ने नाबालिगा को बहला-फूसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने कहा कि उसकी लड़की राजकीय कन्या स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है।
जोकि 27 मार्च को घर से पेपर देने बारे कहकर राजकीय कन्या स्कूल के रामलीला ग्राउंड में आई थी। वह अभी तक भी घर नही आई है। जिसको उसने व परिवार के सदस्यों काफी किया है। अब उसको मालूम हुआ है कि उसकी लड़की को अंकित निवासी डाढौला, जिला पानीपत बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement