नाजायज तौर पर शराब बेचता हुआ काबू आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

134
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,        पुलिस ने उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा में एक व्यक्ति को नाजायज रूप से शराब बेचते हुए काबू किया है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रत्ताखेड़ा निवासी रणधीर सिंह गांव में स्थित अपनी दुकान में नाजायज तौर से शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो एक व्यक्ति जो दुकान के अन्दर बैठा था।
पुलिस पार्टी को देखकर दुकान से बाहर तेज कदमो से भागने की फिराक से आने लगा। पुलिस ने उसे काबू किया। पुलिस ने दुकान को चैक किया तो वहां पर दो गत्ता पेटियों में शराब बरामद हुई। पुलिस ने रणधीर सिंह ने परमिट मांगा तो वह कोई परमिट पेश नहीं कर पाया। शराब की गिनती करने पर एक पेटी में 34 पव्वे शराब मार्का माल्टा मस्ती व एक पेटी में शराब देशी मार्का माल्टा मस्ती 7 बोतल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement