नागक्षेत्र सरोवर पर हुआ श्री हनुमान चालीसा पाठ

एस• के• मित्तल
सफीदों,    नगर के महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति एवं वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को समर्पित सामुहिक भजन कीर्तन, श्री हनुमान चालीसा पाठ तथा मंगल आरती का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं रामकरण कश्यप, मुकेश वर्मा, प्रमोद गौतम, पूनम सिंगला मित्तल व रुचि कंसल ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष जयदेव माटा ने किया। अपने संबोधन में अरविंद शर्मा ने कहा कि नारी इस संसार में ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है।
यह भी देखें:-

पूर्व मंत्री कृष्ण पंवार व बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल ने अग्रसेन चौक पर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा की अगुवाई की… क्या कहा सुनिए लाइव…

पूर्व मंत्री कृष्ण पंवार व बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल ने अग्रसेन चौक पर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा की अगुवाई की… क्या कहा सुनिए लाइव…

नारी के बिना दुनिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती। नारी शक्ति के रूप में दुर्गा, शिक्षा में सरस्वती, धन में लक्ष्मी, ममता में यशोदा, जननी में गौरी व विनाश में काली है। जिस घर में नारी का सम्मान है वहां पर देवता निवास करते हैं। वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अंकुर मित्तल परिवार की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर रेनू जैन, सविता सैनी, दर्शनलाल मेहता,ओमप्रकाश जून, राजू वर्मा, तीर्थराज गर्ग, अंकुर मित्तल, पूनम सिंगला मित्तल व सतीश बलाना मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!