नशा मुक्त अभियान को लेकर सत्यवान सिंह मान ने ली अधिकारियों की बैठक

56
Advertisement

नशे की तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है: एसडीएम

एस• के• मित्तल 
सफीदों,        नशा मुक्त अभियान को लेकर एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने अपने कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के तहत ग्राम प्रहरी योजना शुरू कर दी गई है तथा नशे की तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।
एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि सरकार द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वार्ड व ग्राम स्तर पर टीमें गठित की गई हैं। सभी अधिकारी इस संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशों को लागू करवाएं ताकि मादक पदार्थों पर रोक लगाकर उपमंडल को नशामुक्त बनाया जा सके। पुलिस विभाग की अनेक समितियां गठित की गई हैं। एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए नशामुक्त हरियाणा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग एजेंडा अनुसार सूचना उपलब्ध करवाएं और एजेंडे को अपडेट करवा करके भेजें।
सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की अनेक समितियां गठित की गई हैं जिनके लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने विभागों से संबंधित खंड स्तरीय समिति की निर्धारित समय पर बैठके करवाएं तथा संबंधित विभाग द्वारा इन बैठकों की कार्रवाई रिपोर्ट 31 मार्च तक जारी की जाए। विभाग आपसी तालमेल को बढ़ाएं ताकि बेहतर परिणाम हासिल हो सके। इस अवसर पर सिटी एसएचओ सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार लोकेश शर्मा पिल्लूखेड़ा, प्रिंसिपल राजेश कुमार, डा. अमित कुमार, बाल विकास विभाग से संतरा देवी व कमला देवी, एसईपीओ शकूर खान पिल्लूखेड़ा व स्टेनो सतीश कुमार सहित अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Advertisement