दिनदहाड़े आंगनवाड़ी वर्कर का सब्जी मंडी में बैग काटकर निकाले 20 हजार

360
Advertisement

वारदात को अंजाम देने वाली दोनों महिलाएं सीसीटीवी फूटेज में कैद

एस• के• मित्तल
सफीदों,   नगर के रेलवे रोड़ स्थित सब्जी मंडी में खरीददारी करने के लिए आई एक आंगनवाड़ी वर्कर का बैग काटकर 20 हजार रूपए निकालने का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरी सब्जी मंडी में हडकंप मच गया। इस घटना की एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आई है जिसमें दो महिलाएं सब्जी मंडी के पिछले गेट से निकलती हुई दिखाई दे रहीं हैं। मामले की सूचना सफीदों पुलिसद को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करके वहां की सीसीटीवी फूटेज को खंगाला। मिली जानकारी के अनुसार गांव ऐंचरा कलां निवासी आंगनवाड़ी वर्कर बिमला ने बैंक से पैसे निकलवाएं थे। वह बैंक से पैसे निकलवाकर सब्जी मंडी में खरीददारी करने के लिए पहुंची। बिमला ने सब्जी विक्रेता से सब्जी लेकर बैग से पैसे निकालकर उसे दिए। उसके बाद जब उसने दूसरी जगह सामान लेकर पैसे देने के लिए बैग में हाथ डाला तो पाया कि बैग से पैसे गायब थे। पैसों को गायब देखकर बिमला हक्की-बक्की रह गई। उसने बैग को बाहर से देखा तो पाया कि बैग साईड से सीधा कटा हुआ था। ऐसा लग रहा था जैसे वह ब्लेड से काटा हुआ हो। बिमला ने इसकी जानकारी आसपास के दुकानदारों को दी। घटना की जानकारी पाकर सब्जी मंडी में हडकंप मच गया। मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची। उसके बाद सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
यह भी देखें:-

हाइड्रा ने बाइक सवार को टक्कर मार पैर को कुचला… नागरिक अस्पताल सफीदों से लाइव रिपोर्ट…

हाइड्रा ने बाइक सवार को टक्कर मार पैर को कुचला… नागरिक अस्पताल सफीदों से लाइव रिपोर्ट…

पुलिस ने सब्जी मंडी में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी कैमरों में पाया कि  दो महिलाएं सब्जी मंडी के पीछे के गेट से तेज रफ्तार से जा रही है तथा एक महिला अपने पहने सूट में कुछ डाल रही है। पीडि़त महिला बिमला ने बताया कि जब वह सब्जी ले रही थी उस वक्त दो महिलाएं उसके आसपास मंडरा रहीं थी और वे भी सब्जी ले रही थीं। एक महिला गुलाबी सूट व काली चुनरी व दूसरी महिला सफेद रंग का कुछ पहने हुई थी। उसको क्या पता था कि वे ही इस घटना को अंजाम दे जाएंगी। पुलिस सीसीटीवी फूटेज को कब्जे में लेकर महिलाओं की तलाश में जुट गई थी।
YouTube पर देखें:-

Advertisement