थाना प्रभारियों ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक

एस• के• मित्तल   
सफीदों,  सफीदों के सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने पालिका प्रधान व पार्षदों एवं कार्यकारी सदर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों व ब्लाक समिति सदस्यों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों की बैठक ली। दोनों थाना प्रभारियों ने यह बैठक कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने को लेकर ली और जनप्रतिनिधियों से सुरक्षा को लेकर आवश्यक चर्चा की।
अपने संबोधन में सिटी थाना प्रभ्भारी ईश्वर सिंह व कार्यकारी सदर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि सफीदों इलाके में आपसी भाईचारा काफी मजबूत रहा है और इस क्षेत्र के लोग बड़े ही शांतिप्रिय हैं। हमें हर हालत में इस क्षेत्र के अमन-चैन और भाईचारा कायम रखना होता है। कोई भी किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दे और हमेशा सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए सफीदों पुलिस हरदम तैयार है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!