एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव जयपुर स्थित एक ईंट भट्ठे के पास अज्ञात 2 युवकों ने एक व्यक्ति को थप्पड-मुक्के मारकर उसकी बाईक व नकदी लूट ली। इस संबंध में सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव भुवापुर (मुजफरनगर) निवासी राहुल ने कहा कि वह जींद शुगर मिल में काम करता है। वह अपनी बाईक नंबर यूपी12बीएच-6889 पर जींद शुगर मिल में जाते वक्त गांव जयपुर के पास स्थित ईंट-भट्ठा के पास पहुंचा तो सड़क पर दो लड़के खड़े थे।
यह भी देखें:-
एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…
एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल बने कच्चा आढ़ती संग के प्रधान… देखिए लाइव रिपोर्ट…
उन्होंने हाथ देकर मेरी बाइक को रुकवाया। जब मैने अपनी बाईक रोकी तो उन्होंने मेरे को थप्पड़-मुक्के मारे और मेरी बाईक, एटीएम कार्ड, 1200 रुपए की नकदी व मोबाईल सिम लूटकर ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 392 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-