त्रुटियों को दूर करने के लिए लगाए जाएंगे विशेष कैंप: एसडीएम

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने बताया कि परिवार पहचान पत्र, बिजली बिलों, आधार कार्ड, जनस्वास्थ्य विभाग से संम्बंधित समस्याओं को दुर करने के लिए क्षेत्र के गांवों में विशेष कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 से 22 सितंबर तक सफीदों क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में कैम्प लगाकर त्रुटियों को दूर किया जाएगा। फोगाट ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास एवं राज्य मंत्री कमलेश ढांडा द्वारा 11 सितम्बर को जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गांव मुआना, रिटौली, जामनी, गांगोली व भिड़ताना में बिजली विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड की त्रुटियों के संबंध में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए थे।
उन निर्देशों की अनुपालना में गांवों में कैंपों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारण कर दिया गया है ताकि लोगों को उनके घरद्वार पर ही समस्याओं का समाधान मिले। मनीष कुमार फोगाट ने बताया कि परिवार पहचान पत्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। परिवार पहचान पत्र को सरकार की विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव गांगोली, भागखेड़ा, हाडवा व धड़ौली, 18 सितम्बर को गांव मुआना स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र, 20 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिटौली,  मोहम्मद खेड़ा, बनिया खेड़ा, आलनजोगी खेड़ा व माण्डी, 21 सितम्बर को राजकीय उच्च विद्यालय जामनी, पिल्लुखेड़ा, रजाना कलां, रजानाखुर्द, अमरावली खेड़ा, भूरायण, 22 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौरखी, मालसरी खेड़ा, भम्भेवा, लुदाना व भिड़ताना में कैंप लगाए जाएंगे। इन कैम्पों में बिजली विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, परिवार पहचान पत्र से संबंधिक अधिकारी, नागरिक संसाधन सूचना प्रबंधक, आधार कार्ड से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!