Advertisement
डिपोट होकर वापिस भारत आ रहा है निशांत
सफीदों (एस• के• मित्तल) : कुछ बड़े सपनों की उड़ान भरकर युवाओं ने विदेश की तरफ रूख किया था। इसी प्रकार के सपने संजोने वाला सफीदों उपमंडल के सबसे बड़े गांव मुआना का निशांत भी था। अपने सपनों को पूरा करने के लिए इसी वर्ष जनवरी माह में अच्छी मोटी राशी खर्च करके डंकी के रास्ते अमेरिका गया था और उसे वहीं पर पकड़ लिया गया। अब उसे डिपोट करके भारत वापिस भेजा जा रहा है। उसके पिता अशोक ने अपने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए अपनी करीब डेढ़ एकड़ जमीन तक बेच दी। पिता ने 55 लाख रुपए एजेंट को दिए और एजेंट ने डंकी के रास्ते से उसको अमेरिका भेज दिया। शुरूआती तौर पर एजेंट के साथ 36 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था, लेकिन एजेंट ने इधर-उधर फंसने की बात कहकर परिवार से करीब 55 लाख रूपए ले लिए। निशांत अभी जनवरी माह में ही गांव मुआना से रवाना हुआ था। रविवार को अमेरिका द्वारा वापस भेजे गए 116 भारतीयों में हरियाणा के 33 युवाओं में गांव मुआना निवासी निशांत का भी शामिल है। निशांत का परिवार खेती बाड़ी पर निर्भर था। निशांत के पिता अशोक किसी तरह से खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन निशांत विदेश मे जाकर पैसा कमाना चाहता था ताकि उसका परिवार समृद्ध हो सके। निशांत की दो बड़ी बहनें व एक छोटा भाई है। फिलहाल तीनों कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं। निशांत विदेश में जाकर अच्छा खासा पैसा कमाकर अपनी बहनों की पूरी धूमधाम से शादी करना चाहता था और अपने भाई को भी कामयाब व्यक्ति बनाना चाहता था। पहले निशांत के परिवार के पास कुल 5 एकड़ जमीन थी। जिसमें से तीन एकड़ जमीन पहले ही बिक चुकी थी और डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर 55 लाख रूपए एजेंट को दिए। अब परिवार के पास मात्र आधा एकड़ ही जमीन बची है। निशांत ने डंकी के रास्ते अमेरिका में एंट्री तो कर ली लेकिन उसे बॉर्डर पर ही पकड़ लिया गया। अब उसे वहां की सरकार के द्वारा डिपोट करके वापिस भेजा जा रहा है। उसके भारत लौटने से स्वयं उसके व परिवार के सपने चकनाचूर हो गए हैं। परिवार पर एक प्रकार से भारी कुठाराघात हुआ है। उसके डिपोट होने की खबर पाकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे पहले भी निशांत दुबई व थाईलैंड देश में जाने के लिए प्रयास कर चुका है लेकिन बीमार होने के कारण वापस आ गया था। अबकि बार उसने डंकी के रास्ते अमेरिका जाने में कामयाबी तो हासिल कर ली लेकिन किस्मत को मंजूर कुछ ओर ही था। अब वह वापिस भारत लौट रहा है।
यह भी देखें :-
पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement