झज्जर में हलवाई की 2 दुकानों पर रेड: सीएम फ्लाइंग ने 15 घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े; दोनों दुकानदारों पर केस दर्ज

55
Quiz banner
Advertisement

सीएम फ्लाइंग टीम एक दुकान पर कार्रवाई करते हुए।

हरियाणा के झज्जर में सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को हलवाई की 2 दुकानों पर छापेमारी की। दोनों दुकानों से 15 LPG रसोई गैस सिलेंडर बरामद हुए। इनका उपयोग व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। दोनों दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

झज्जर में हलवाई की 2 दुकानों पर रेड: सीएम फ्लाइंग ने 15 घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े; दोनों दुकानदारों पर केस दर्ज

झज्जर में मिठाई की दुकानों से बरामद सिलेंडर।

झज्जर में मिठाई की दुकानों से बरामद सिलेंडर।

खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की इस रेड़ में खाद्य आपूर्ति विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे। कई दिनों से इस प्रकार की सूचना मिल रहीं थी कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का धडल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।

इन्हीं शिकायतों के दृष्टिगत झज्जर के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के सामने स्थिति एक प्रतिष्ठित हलवाई की दुकान व सिलानी गेट पर एक अन्य हलवाई की दुकान पर छापेमारी की गई। इसी छापेमारी में रामे मिष्ठान भंडार की दुकान से 10 गैस सिलेंडर व बिशंबर मिष्ठान भंडार दुकान से पांच सिलेंडर बरामद किए गए है। इनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
यूएस रेगुलेटर ने जज से माइक्रोसॉफ्ट के 69 बिलियन डॉलर के एक्टिवेशन डील को रोकने के लिए कहा

.

Advertisement