झज्जर में बाइक सवार की मौत: गांव कुलाना के पास हुई 2 बाइकों में जोरदार टक्कर; एक रोहतक PGI रेफर

158
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा में झज्जर के गांव कुलाना के पास हेली मंडी रोड पर 2 बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान कुलाना निवासी नरेंद्र के रूप में हुई हैं। साथ ही घायल व्यक्ति को रोहतक PGI रेफर किया गया है।

गांव कनालसी में सड़क बनवाने की मांग: जगाधरी SDM से मिले ग्रामीण; बोले- खनन माफियाओं ने किया रोड तबाह

मिली जानकारी के अनुसार, गांव कुलाना निवासी नरेंद्र बाइक पर सवार होकर पाटोदा की तरफ जा रहा था। उसी दौरान हेली मंडी की तरफ से आई दूसरी बाइक के साथ उसकी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हाे गया।

झज्जर में नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर पहुंचे नरेंद्र के परिजन।

झज्जर में नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर पहुंचे नरेंद्र के परिजन।

आसपास के लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक PGI रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.

पानीपत की JLN नहर में व्यक्ति लापता: झगड़े के बाद अपने साथ लेकर पानी में कूदा था एक शख्स; खुद तो बाहर आ गया
.

Advertisement