डीसी शक्ति सिंह कानूनगो व पटवारियों की समस्या सुनते हुए।
हरियाणा के झज्जर में शनिवार को पटवारी व कानूनगो एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में धरना दिया। इस दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बाद में एसोसिएशन ने मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा ओर अपनी समस्याएं भी बताई।
एसोसिएशन के प्रधान मनीष यादव ने बताया कि पटवारी व कानूनगो एसोसिएशन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांगें एसीआर, मेडिकल बिल की है। आज डीसी से बात हुई है और हमने अपनी सभी समस्याओं से डीसी को अवगत करवाया है। उन्होंने बताया कि डीसी की तरफ से कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला है।
धरने पर मांगों को लेकर नारेबाजी सुनते हुए।
एसोसिएशन प्रधान मनीष यादव ने डीसी के सामने जिला राजस्व विभाग के अधिकारी पर दुर्व्यवहार व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी का इस तरीके का कर्मचारियों के प्रति व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक प्रस्ताव पास करके सरकार के पास भेजा जाएगा और जरूरत पड़ी तो मानव अधिकार आयोग का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा l
पटवारी व कानूनगो एसोसिएशन की तरफ से सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हमारा धरना सोमवार से अनिश्चित कालीन धरने में तब्दील हो सकता है l
.