जिला स्तरीय टीम ने स्कूल का किया दौरा

184
Advertisement
एस• के• मित्तल 

सफीदों,   मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना के तहत खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद जिला स्तर के लिए एडीसी ऑफिस से सुरेंद्र सिंह व राजेश लांबा ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों का निरीक्षण किया।

इस दौरे में विद्यालय के साइंस एवं मैथ पार्क ने टीम का विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया। टीम ने स्कूल में पार्कों की स्थिति को सराहते हुए कहा कि ऐसा पार्क हरियाणा के किसी भी राजकीय स्कूल में नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालय को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उसके बाद आवेदन करने वाले विद्यालयों का राज्य स्तरीय कमेटी के द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।
Advertisement