जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी साक्षरता कैम्प का आयोजन

8
Advertisement

सीजेएम मोनिका ने किया छात्रों को जागरूक

जींद : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री यशवीर सिंह राठौर के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-कम-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैडम मोनिका की अध्यक्षता में राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला जींद शहर एवं शहीद श्री महावीर राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला आश्रम बस्ती जींद में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव मोनिका ने उपस्थित विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि हमारा समाज विकसित हो रहा है, लेकिन इसके साथ ही आपराधिक प्रवृत्तियाँ भी बढ़ रही हैं। वर्तमान समय में अपराधी छोटे बच्चों और शिशुओं को निशाना बनाने लगे हैं, क्योंकि वे मासूम होते हैं और जल्दी विश्वास कर लेते हैं। ऐसे अपराधी अधिकतर परिचित व्यक्ति, माता-पिता के जान-पहचान वाले, आस-पड़ोस के लोग या स्कूल के कर्मचारी हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों का मुख्य कारण उनकी जागरूकता की कमी है। माता-पिता अपने कर्तव्यों को केवल बच्चों को अच्छी शिक्षा, भोजन, वस्त्र और संस्कार देने तक सीमित मानते हैं, लेकिन वर्तमान समय में बच्चों को यौन शिक्षा देना और उन्हें ‘गुड टच’ तथा ‘बैड टच’ के बारे में बताना भी उतना ही आवश्यक हो गया है। अक्सर माता-पिता और शिक्षक इस विषय पर बात करने से संकोच करते हैं, जिससे बच्चे यौन शोषण के शिकार हो जाते हैं।

सीजेएम मोनिका ने इस मौके पर सभी अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अच्छा और बुरा स्पर्श पहचानने की शिक्षा दें तथा उन्हें सतर्क रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी प्राप्त की।

यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/

Advertisement