जिला नागरिक अस्पताल में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

8
Advertisement

जींद : जिला नागरिक अस्पताल में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया और उप-सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल ने की।

मुख्य वक्ता रघुबीर यादव ने उपस्थित लोगों को जीवन जीने की कला के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग का उद्देश्य लोगों को तनाव और चिंताओं से मुक्त कर आनंदमय जीवन जीने में मदद करना है। इस अभियान के तहत ध्यान, योग, और श्वास तकनीकों के माध्यम से मानसिक शांति प्राप्त करने के उपायों पर चर्चा की गई।

प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश भोला ने अधिकारियों और मुख्य वक्ता रघुबीर यादव का स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद, डॉ. नरेश वर्मा, डॉ. संकल्प डोडा सहित बड़ी संख्या में मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ, मैट्रन, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख कार्य

कैदियों का पुनर्वास
आपदा राहत प्रबंधन
महिला सशक्तिकरण
पर्यावरण सुरक्षा और स्थिरता
बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा
स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देना

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मानसिकता से ही व्यक्ति एक खुशहाल और सफल जीवन जी सकता है।

यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/

Advertisement