जलधारा तपस्या हुई संपन्न

9
84 मटकों द्वारा जलधारा तपस्या करने वाले योगी दीपक नाथ
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : उपमंडल के गांव बहादुरपुर में डेरा बाबा मस्तनाथ में पिछले 14 दिन से चल रही 84 मटकों द्वारा जलधारा तपस्या का समापन हो गया। इस भयंकर ठण्ड में जलधारा तपस्या कर रहे तपस्वी योगी दीपक नाथ का ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन किया और अनेक संत-महात्माओं ने मौके पर पहुंचकर उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके प्रात: विशाल हवन किया, जिसमें लोगों ने आहुतियां डाली। उसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अपने संबोधन में तपस्वी योगी दीपक नाथ महाराज ने कहा कि करीब दो हफ्ते तक चली इस तपस्या का मुख्य उद्देश्य सकल समाज की शांति एवं सद्भावना रहा है।

Advertisement