जन शिकायतों के निवारण में समाधान शिविर साबित हो रहे कारगर: अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य

5
Advertisement

जींद : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविरों में जन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने 7 नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण के निर्देश दिए। शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आमजन की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना गया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से जनता को त्वरित और संतोषजनक समाधान मिल रहा है, जिससे लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। हालांकि, पारिवारिक एवं द्विपक्षीय विवादों से जुड़े मामलों को, जो अदालत में लंबित हैं, इन शिविरों में नहीं सुना जाएगा, क्योंकि ऐसे मामलों में प्रशासनिक हस्तक्षेप संभव नहीं है।

शिविर में प्रदूषण नियंत्रण, सीवरेज, बिजली आपूर्ति, पेयजल, अवैध कब्जे, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड अपडेट, मकान मरम्मत आदि से संबंधित शिकायतों को सुना गया।

ये रही आज की समस्याएं

समाधान शिविर में लक्ष्मी नगर की कलावती ने अपनी फैमिली आईडी में आय को ठीक करवाने और पुनः बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। गांव बराह खुर्द के 64 वर्षीय सतपाल और हकीकत नगर के रामकरण ने बुजुर्ग पेंशन के लिए आवेदन किया। गांव डाहोला के कमल ने अपनी फैमिली आईडी में शिक्षा संबंधी जानकारी अपडेट करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इन सभी की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान समाधान शिविर में एसडीएम सत्यवान सिंह मान, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्धाज समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

https://www.youtube.com/live/hBktrBEeJs0?si=z3aTpnIxuIyO1O07

Advertisement