चोरी का मामला दर्ज

114
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    सफीदों पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव बागडू कलां निवासी संदीप ने कहा कि उसकी डीएवी स्कूल सफीदों के पास भैंस की डेयरी कर रखी है।
डैयरी पर मैंने भैंसों का काम करने के लिए पुरनिया (बिहार) के अरसद  को रखा हुआ था। वह मेरी डेयरी से 70 हजार रुपए चोरी करके ले गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement