चोटें मारने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

123
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,          सफीदों पुलिस ने चोटें मारने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया हैै। गांव ऐंचरा खुर्द के कप्तान सिंह ने जयकुमार, रमेश, रिंकू व संदीप के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि आरोपियों ने आपस में साजबाज होकर मेरे को डण्डे, लातों, मुक्करें व थप्पड़ों से मारना शुरू कर दिया। उस समय मैं घर के सामने रामलीला ग्राउंड में खड़ा था।
तभी आरोपियों ने मुझे अकेला पाकर मेरे साथ मारपिटाई शुरू कर दी। जब मैने शोर मचाया तो आसपास के पड़ोसियों ने मुझे आरोपियों से छुडवाया। जाते-जाते आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी दे गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement