गैस के दामों में कटौती त्योहारों का तोहफा: विजयपाल सिंह

121
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,     भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर महंगाई के दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर 400 रूपए तक की कटौती देना एक बहुत ही सराहनीय कदम है। प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से प्रदेश के लाखों परिवारों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा। एलपीजी के दामों में कटौती का निर्णय त्योहारों के मौके पर देश की करोड़ों जनता को एक तोहफे के समान है।
उन्होंने बताया कि इस कटौती के तहत 200 रुपये का लाभ प्रदेश के लगभग सभी उपभोक्ताओं को तो होगा ही, इसके साथ-साथ प्रदेश के गरीब उपभोक्ता जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले रहें है उनको इसका दोगुना अर्थात 400 रुपये तक का लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की इस घोषणा से, सरकार ने सामाजिक समर्थन की प्रक्रिया को और भी मजबूत किया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इतना ही नहीं मोदी सरकार अब उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए गैस के नए कनेक्शन भी देगी।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महिला हितेषी है।  सरकार ने महिला सशक्तिकरण के साथ बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी काफी सहायता की है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण घोषणा का मकसद गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनकी आर्थिक बोझ को कम करना है। यह केंद्र सरकार की ओर एक बड़ा कदम है, क्योंकि इससे गरीब परिवारों को रसोई गैस के लिए अधिक आर्थिक सहायता मिलेगी।
Advertisement