गुरुग्राम में पंचायत चुनाव में रिकार्ड वोटिंग: जिला की 157 ग्राम पंचायतों में कुल 193370 मतदाताओं ने सरपंच व पंच पद के लिए किया मतदान, दर्ज हुई 81.3 फीसदी की रिकॉर्ड वोटिंग

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 12 नवंबर को गुरुग्राम जिला अंतर्गत कुल 147 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान हुआ

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 12 नवंबर को गुरुग्राम जिला अंतर्गत कुल 147 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए 81.3 फीसदी का रिकॉर्ड मतदान हुआ। इससे पूर्व जिला में 9 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए 76 फीसदी मतदान हुआ था। शनिवार को चुनाव के लिए कुल 1660 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे। जिला में सरपंच पद के लिए 640 व पंच पद के लिए 1020 प्रत्याशी मैदान में थे।

गुरुग्राम में पंचायत चुनाव में रिकार्ड वोटिंग: जिला की 157 ग्राम पंचायतों में कुल 193370 मतदाताओं ने सरपंच व पंच पद के लिए किया मतदान, दर्ज हुई 81.3 फीसदी की रिकॉर्ड वोटिंग

जिले के चार ब्लॉक में कुल 281 मतदान केंद्रों पर कुल 238360 मतदाताओं में से शाम 6 बजे तक 193360 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया।

सबसे अधिक फर्रुखनगर ब्लॉक अंतर्गत कुल 84 बूथों पर 86.6 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह से गुड़गांव ब्लॉक अंतर्गत कुल 26 बूथों पर 83.3 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। सोहना ब्लॉक अंतर्गत 61 बूथों पर 79 फीसदी और पटौदी ब्लॉक में 110 बूथों सबसे कम 77.7 फीसदी वोट पड़े।गुड़गांव जिले के चारों ब्लॉक के अंतर्गत वोट डालने की रफ्तार सुबह से ही तेज थी। मतदाता इतने उत्साहित थे कि दोपहर 2 बजे तक 56 फीसदी मतदान हो चुका था। शाम 4:30 बजे तक 74 फीसदी से अधिक मतदान हो गया था। इस तरह से आखिरी दौर में भी जमकर मतदान हुआ।जिला में सरपंच पद के 157 व पंच के कुल 1406 पद हैं। इनमें पंच पद के लिए आधे से अधिक 937 उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन हो चुका था। वही आठ ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के उम्मीदवार का भी निर्विरोध चुनाव हो चुका था।

 

खबरें और भी हैं…

.हिसार में युवती से ममेरे भाई ने किया दुष्कर्म: भाभी के कपड़े खरीदने के बहाने बुलाया; अंधेरे में सुनसान जगह पर वारदात

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!