गीता विद्या मंदिर में शिविर 184 बच्चों के दांतोंं की हुई जांच

133
Advertisement

एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण मेंं दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। शिविर के प्रथम दिन स्कूल में पढ़ रहे छात्र व छात्राओं की जांच की गई। शिविर में 184 बच्चोंं के दांतों की जांच कर उन्हें नियमित रूप से ब्रश करने के अलावा हैल्दी चीजों का सेवन करने की सलाह दी गई।

पलवल में वैगनआर कार ने 2 लोगों को कुचला: पहले ऑटो के इंतजार में खड़े युवक को टक्कर मारी; फिर बाइक सवार को

शिविर के प्रथम दिन डा. संजल गुप्ता व डॉ. पवन वर्मा ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से स्कूल के प्रबंधक राकेश गोयल उर्फ भोला व अध्यक्ष जयप्रकाश ने की। शिविर का संचालन प्राचार्य रुचि कंसल ने किया। इस मौके पर प्रवीन मधान व जितेंद्र प्रकाश गर्ग विशेष रूप से मौजूद थे।

Follow us on Google News:-
Advertisement