गिरफ्तार: पहले सोटे से पीटा, फिर फंदा बना लटकाया, पति और देवर गिरफ्तार

81
Advertisement

 

मोरवाला निवासी म़ुकेश अपने पति व देवर को शराब पीने से रोकती थी और इसी बात को लेकर झगड़ा करती थी। बस यही बात दोनों भाइयों को अच्छी नहीं लगी और मारपीट कर उसे फंदे पर लटका कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शनिवार रात को ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गांव मोरवाला निवासी 42 वर्षीय मुकेश देवी की शनिवार को फंदा लगाने से मौत हो गई थी।

सड़क किनारे झाड़ियों में मिला रिटायर्ड फौजी का शव: बेटे ने कहा लूट के लिए की हत्या, शरीर पर चोट व जेब खाली

मायके वाले पहुंचे और शव देखा तो शरीर पर काफी चोटों के निशान दिखाई दिए। इसके बाद मृतका के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मुकेश के पति व देवर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था। जिन्हें शनिवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पति प्रदीप व देवर संदीप ने बताया कि शुक्रवार को भी उन दोनों ने शराब पी थी। मुकेश ने उन्हें रोका तो उसके साथ मारपीट की थी। वहीं शनिवार को फिर दोनों शराब पीकर आए तो दोबारा मुकेश ने झगड़ा करना शुुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों चटनी बनाने वाले सोटे से उसकी पीटाई शुुरू कर दी। अधमरी होने के बाद उसी की चुन्नी का फंदा बनाकर फंदे से लटका दिया। जिससे मुकेश देवी की मौत हो गई थी।

 

खबरें और भी हैं…

.वेतन मांगने पर कर्मचारी से बर्बरता: पलवल में ठेकेदार ने कर्मी के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से हवा भरी; हालत गंभीर

.

Advertisement