गांंव खातला में नि:शुल्क सिलाई सैंटर का हुआ शुभांरभ रक्तदान शिविर में 57 ने किया रक्तदान

239
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, उपमंडल के गांव खातला में गुरु नानक संघ सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क सिलाई सेंटर का खोला गया। जिसमें तीन महीने तक गांव की महिलाओं व युवतियों को नि:शुल्क सिलाई सिखाई जाएगी। जिसक बाद उन्हें एक ट्रेनिंंग-पत्र व नि:शुल्क सिलाई मशीन भी दी जाएगी। सिलाई सेंटर का शुभारंभ समाजसेवी देवेंद्र सहरावत ने किया।

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में खुली बॉक्सिंग नर्सरी फ्री किट, फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी रिफ्रेसमैंट

वहीं विशिष्टातिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामफल कश्यप ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर में आयोजित करवाया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 57 यूनिट रक्त एकत्रित की गई। सभी रक्तदाताओं को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि जो युवा रक्तदान कर रहे हैं यह एक खून नहीं, बल्कि किसी को एक जिंदगी दे रहे है।

गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत: पूरे राज्य में बेमौसम बारिश जारी, ओले गिरने से राजकोट के हाईवे पर कश्मीर जैसा नजारा

अक्सर देखा जाता है कि खून की लोगों को जरूरत पड़ती है और समय पर खून नहीं मिलने के कारण लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में यह रक्त जीवनदान देने का काम करता है। इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर रणधीर सैनी, मास्टर सतीश शर्मा, विकास भारद्वाज, संदीप सहरावत, सरपंच कृष्ण सहरावत, खातला

Advertisement