गली को लेवल ठीक करवाने को लेकर महिला ने उपायुक्त को दी शिकायत

2
गली में निर्माण के लिए डाली गई निर्माण सामग्री
Advertisement

शिकायत में पालिका सचिव पर लगाए अभद्रता करने के आरोप

सचिव ने आरोपों को नकारा

शिकायत की प्रति दिखाते हुए महिला शिल्पा पूरी

सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों के वार्ड 16 स्थित शिव कालोनी में गली का लेवल सही तरीके से नहीं करने की शिकायत उपायुक्त जींद को की गई है। गली निवासी महिला शिल्पा पूरी के आरोप है कि नगरपालिका के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। अधिकारी गली को सही लेवल से नहीं बनवा रहे हैं। गली को कही से ऊंची तो कहीं से नीची बनाया जा रहा है। महिला शिल्पा के आरोप है कि जब गली का लेवल सही करवाने को लेकर वह पालिका सचिव से मिलने पहुंची तो उन्होंने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। सचिव ने उससे कहा कि वह किसी भी अधिकारी के पास चली जाए, गली तो इसी प्रकार से बनाई जाएगी। शिल्पा पुरी ने बताया कि उनकी गली में जलभराव की स्थिति रहती थी और गली को अवैध रूप से ऊंची उठाया गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने नगरपालिका सफीदों में की थी। समस्या का समाधान ना होते देख उसने इसकी शिकायत एसडीएम ऑफिस सफीदों व उपायुक्त कार्यालय जींद में लगने वाले समाधान शिविर में दो-दो बार की। वहां से पालिका सचिव को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश प्राप्त हुए। जिसके बास नगरपालिका सख्चिख्व ने कार्रवाई करते हुए हमारे घर के सामने गली को उखाड़ दिया परंतु जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा था उनके घर के सामने गली की एक ईंट भी नहीं उखड़ी। महिला ने बताया कि अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत की शिकायत उसने उपायुक्त जींद को की है। इस शिकायत में उसने उपायुक्त से गली को सही लेवल से बनाने की मांग भी उठाई है। इस मामले में पालिका सचिव आशिष कुमार का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए अभद्र व्यवहार के आरोप निराधार व गलत हैं। गली को सही मापदंडों के अनुसार बनाया जा रहा है। अगर फिर भी कोई दिक्कत है तो मौके का निरीक्षण करके उसे ठीक करवाया जाएगा।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/

Advertisement