खेत से चोरी का मामला दर्ज

259
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     सफीदों पुलिस ने खेत में चोरी करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी विक्की ने कहा कि वह रिश्तेदारी में शादी में गए हुए थे। जब शादी से वापिस आकर खेत में पहुंचा तो वहां से इन्वर्टर-बैटरी, मोनोब्लाक मोटर, सटार्टर व अन्य सामान चोरी पाया गया। अज्ञात चोर उसके ख्खेत से यह सामान चोरी करके ले गए है। इस घटना में उसे भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-

हिंदी हरियाणवी कलाकार आशु मलिक का धांसु इंटरव्यू… देखिए लाइव…

हिंदी हरियाणवी कलाकार आशु मलिक का धांसु इंटरव्यू… देखिए लाइव…

YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement