खेत से 300 फूट तार चोरी, मामला दर्ज

157
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      उपमंडल के गांव निम्मनाबाद के खेतों से एक किसान की 300 फूट बिजली की तार अज्ञात चोर चुराकर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में गांव निम्मनाबाद निवासी किसान लवदीप सिंह ने कहा कि मेरे खेत में संबमर्सीबल ट्युबवैल लगा हुआ है। जिसकी मोटर खराब हो गई थी।
जिसको ठीक करने के लिए मिस्त्रियों ने मोटर को बाहर निकाला था और मैने बोर में से निकली 300 मीटर तार को इक्कठा करके ट्यूबवैल के कोठे के पास रख दिया था। रात को अज्ञात चोर ने उसे चुरा लिया। इस घटना में उसे करीब 30 हजार रूपयों का नुकसान पहुंचा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement