Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव अंटा में खड़ी गाड़ी से डीजल चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव अंटा निवासी इकबाल ने कहा कि मैने अपनी गाड़ी का टैंक फूल करवाकर गांव के घेर के सामने गली में खड़ा किया था। उसकी गाड़ी में करीब 41 हजार रूपए का डीजल था। उसकी गाड़ी अगले दिन सुबह 7 बजे बंगलोर जाने वाली थी।
यह भी देखें:-
ब्रीफकेस में युवती की लाश को ले जा रहा था युवक… शक होने पर पकड़ा… देखिए पुरा मामला…
ब्रीफकेस में युवती की लाश को ले जा रहा था युवक… शक होने पर पकड़ा… देखिए पुरा मामला…
जब हमने अपनी गाड़ी का सुबह तेल-पानी चैक किया तो पाया कि गाड़ी का टैंक बिल्कुल खाली था। मैने अपने स्तर पर काफी पूछताछ की लेकिन तेल का कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement