केस दर्ज: पड़ोसी ने प्रसाद में नशीला पदार्थ देकर महिला से किया रेप, केस किया गया

92
Advertisement

 

  • तीन दिसंबर को वह अपने बच्चों के साथ गली से जा रही थी

एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी ने उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ देकर रेप किया। अब आरोपी उससे संबंध बनाना चाहता है। ऐसा न करने पर उसे तेजाब से जलाने की धमकी दे रहा है। परेशान होकर शिकायत पुलिस को दी। सदर जगाधरी थाना एरिया के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि रवि उनका पड़ाेसी है। तीन दिसंबर को वह अपने बच्चों के साथ गली से जा रही थी।

विजेता खिलाड़ी मनीषा का किया गया जोरदार अभिनंदन

वहां पर रवि का घर पड़ता है। आरोपी ने प्रसाद देने के बहाने उन्हें अपने घर बुला लिया। प्रसाद में नशीला पदार्थ उसे दे दिया। इससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया। जब उसे होश आया तो आरोपी ने धमकी दी। उसने यह बात अपने पति को बताई। क्योंकि आरोपी का भाई और उसका पति दोस्त है। पति ने आरोपी के भाई को यह बात बताई तो परिवार ने उसे समझाया, लेकिन आरोपी उसे तेजाब डालकर जलाने और उसके परिवार को मारने की धमकी देने लगा। शिकायत पुलिस ने केस दर्ज किया।

 

खबरें और भी हैं…

.हिसार में फर्जीवाड़े में फंसी महिला कॉन्स्टेबल: हिमाचल-कर्नाटक की यूनिवर्सिटी की जाली डिग्री से ली नौकरी; दुर्गा बटालियन में है तैनात

.

Advertisement